सहारनपुर में ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप

सहारनपुर। सहारनपुर से दिल्ली जा रही उत्कल एक्सप्रेस में बम की मिली सूचना पर मचा हड़कम्प, ट्रैन रोककर जी गयी सघन चैकिंग।


सूचना मिलते ही सहारनपुर पुलिस के आलाधिकारी मय पुलिस बल पहुँचे टपरी स्टेशन पर।


वहीं बम की सूचना से ट्रेन में सवार यात्रियों में मचा हड़कम्प, पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ की सघन चैकिंग।


दिल्ली की ओर से आने वाली  समस्त  रेलगाड़ियों को देवबंद - तल्हेङी व नागल स्टेशन पर ही रोका गया।


वहीं रेलवे के आलाधिकारी भी टीम के साथ पहुँचे मौके पर,बम की सूचना हवा हवाई एसपी सीटी विनीत भटनागर ने दी जानकारी।